विक्रमपुर पंचायत में उप मुखिया का हुआ चयन
कुंडहित: शनिवार को विक्रमपुर पंचायत भवन में कुंडहित अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया बाबूधन सोरेन को एवं वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया |वही कार्यक्रम के दौरान उप मुखिया का भी चयन हुआ| जिसमें से 2 उम्मीदवारों ने अपना नाम दाखिल करवाया था| कुल 13 मतों में से बसंती मरांडी को 4 मत प्राप्त हुए वही जखेरा बीवी को 9 मत प्राप्त हुए| अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने जखेरा बीवी को उप मुखिया घोषित करते हुए जीत का प्रमाण पत्र दिया एवं पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाया |मौके पर प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान भी मौजूद थे|