देवघर:राजकीय श्रावणी मेला 2023 के पावन उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं की सुविधा व मनोरंजन को दृष्टिगत रखते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, देवघर द्वारा बाबा नगरी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन..
—————————————-
■ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बाबा नगरी में चार स्टेज बनाए गए हैं…
■ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्तिमय संगीत के साथ-साथ अन्य सुंदर और मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को हर्ष, आनंद, उल्लास और प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त हो…
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं के मनोरंजन के साथ-साथ भीड़ नियंत्रित करने में भी काफी मदद मिल रही है.
राजकीय श्रावणी मेला 2023 के मद्देनजर बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का भी उचित प्रबंध किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं/कांवरियों को हर संभव सहायता करने के प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में पूर्व साल की भांति इस साल भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बाबा नगरी देवघर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम में चार स्टेज बनाए गए हैं। 1. दुम्मा, 2. कोठिया बस पड़ाव, 3. आध्यात्मिक भवन और 4. बीएड कॉलेज शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं के मनोरंजन का खयाल रखा जा रहा है। साथ ही साथ भीड़ नियंत्रित करने में भी काफी मदद मिल रही है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए श्रद्धालुओं को भक्तिमय संगीत के साथ-साथ भगवान शिव की कथा व अन्य सुंदर और मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। ताकि बाबा बैद्यनाथ के श्रद्धालु को हर्ष, आनंद, उल्लास और प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त हो सकें। साथ ही इस अवसर पर स्थापित किए गए भगवान शिव के भव्य एवं आकर्षक प्रतिमाओं का श्रद्धालुगण आस्था, श्रद्धा,विश्वास एवं भक्ति भावना के साथ पूजा-अर्चना में जुटे हैं।
—————————————-
*■ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है…*
श्रावण मास के पावन उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां पहुंचने वाले महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। आयोजन को लेकर उक्त क्षेत्रों सहित आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं और देवघर निवासियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने धार्मिक भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए।
इसके साथ ही बाबा नगरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार की जनोपयोगी व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे भी लोगों को जानकारी दी रही है। साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है।