जमशेदपुर के पारडीह से बालिगुमा तक फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर राष्ट्रीय जन सेवा ट्रस्ट की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का ध्यान इस कार्य की ओर आकृष्ट कराया गया
पारडीह चौक से बालिगुमा तक हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है इतना ही नहीं पारडीह चौक स्थित तीन स्कूलों के लगभग दो हजार की संख्या में बच्चों का मुख्य सड़क से आना जाना होता है जो कि खतरे से खाली नहीं है लगातार सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में हो रही बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रीय जन सेवा ट्रस्ट ने पारडीह से बालिगुमा तक तीन जगहों पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की ताकि जिस तरह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो
रहा है उस पर अंकुश लग सके धरना प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान अपनी मांगों की तरफ आकृष्ट कराने का प्रयास किया है ताकि जल्द से जल्द फुटओवर ब्रिज का निर्माण हो