लोहरदगा में अपनी मांगो को लेकर झारखंड आंदोलनकारियों का प्रदर्शन.
लोहरदगा – जिले के संख मोड़ चौंक में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर झारखंड आंदोलनकारियों का प्रदर्शन देखने को मिला। झारखंड आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी किया है। झारखंड आंदोलनकारियों ने कई बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल अपनी मांगो से अवगत करा चुके हैं
मांग नही पूरा होने पर झारखंड आंदोलनकारियों ने फिर से आंदोलन का रास्ता चुना है और राज्य के कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। झारखंड आंदोलनकारियों ने अपनी पांच मांग राज्य सरकार से किया है जिनमे जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, पेंशन बहाल करने, परिजनों को सीधी नियुक्ति, आरक्षण और समाज में विशेष पहचान की मांग कर रहे हैं।
झारखंड आंदोलनकारियों ने बताया अपनी मांगो को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं अभी तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है हेमंत सरकार उनके मांगो को गंभीरता से नहीं ले रही है इसलिए फिर से एक बार राज्य में आंदोलनकारियों का आंदोलन देखने को मिलेगा सरकार मांग पूरा नहीं करती है तो आगे आंदोलन जारी रहेगा।