दिल्ली में प्रभारी आर पी एन सिंह से मिले मंत्री बन्ना गुप्ता, तीसरे लहर की तैयारियों की जानकारी दी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिल्ली दौरे के दौरान आज कांग्रेस कार्यालय में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी श्री आर पी एन सिंह से मुलाकात कर राज्य में तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर रिपोर्ट दिया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रभारी से संगठनात्मक विषयों के अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की, साथ ही राज्य में कैसे जन आकांक्षाओं को लेकर पार्टी के तरफ से कार्य किये जायें उस पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर उनके साथ विधायिका दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की भी उपस्थित रहे।