नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा भेजी गई पत्र के आधार पर की गई. चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को पत्र लिखकर वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था.
यह मामला 12 जनवरी को दिल्ली के बाल्मीकि कॉलोनी में हुआ, जहां प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को जूते बांटे और उन्हें पहनने के लिए कहा. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी. आप ने आरोप लगाया कि वर्मा ने यह कृत्य जानबूझकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए किया. आप ने पहले भी वर्मा पर चुनावी लाभ के लिए पैसे, चादर, चश्मे बांटने और रोजगार मेला आयोजित करने का आरोप लगाया था और चुनाव आयोग से इसकी जांच की अपील की थी.