दिल्ली. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते वहां से मैदानी इलाकों में आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बर्फीली हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी तापमान में कमी आई है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरा भी नजर आने लगा है.
दिल्ली में मौसम विभाग ने मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र अब बंगाल की दक्षिण खाड़ी और इससे सटे हिंद महासागर के मध्य भागों पर स्थित है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तरों तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम की ओर बढऩे और अगले 24 घंटों के दौरान अपनी तीव्रता बनाए रखने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर अच्छी तरह से चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के साथ मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इसके दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढऩे और और कमजोर होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई. मराठवाड़ा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा. हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक रहा. पंजाब और त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा देखा गया.