देश में लगभग 1.63 लाख कर्मियों वाले मजबूत सीआईएसएफ के राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा बल में 3 हजार से अधिक पदों को समाप्त कर दिया गया है. भारतीय हवाई अड्डों पर असंवेदनशील काम के लिए इन पदों की नियुक्ति के स्थान पर अब हाइटेक सुरक्षा निगरानी वाली मशीनों और निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा काम लिया जाएगा.
समाचार के अनुसार, 2018-19 में शुरू हुई यह कार्य योजना नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ-साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन और गृह मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 50 नागरिक हवाई अड्डे समेत पूरे देश में लागू की जा रही है.
बीसीएएस द्वारा तैयार किया गया खाका
अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के अनुसार, विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस द्वारा तैयार किया गया खाका कुल 3,049 सीआईएसएफ विमानन सुरक्षा पदों को समाप्त करेगा, जिनके स्थान पर 1,924 निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरों और बैगेज स्कैनर जैसी स्मार्ट निगरानी तकनीक को प्रयोग में लाया जाएगा.
1,900 से अधिक नौकरियों का सृजन
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नए सुरक्षा ढांचे से विमानन क्षेत्र में 1,900 से अधिक नौकरियों का सृजन होता है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निजी सुरक्षा कर्मियों को दिल्ली, मुंबई और अन्य हवाई अड्डों पर गैर-संवेदनशील ड्यूटी के लिए तैनात किया जा रहा है. इन ड्यूटी में जैसे कतार प्रबंधन, एयरलाइंस के कर्मचारियों और यात्रियों को सुरक्षा सहायता और टर्मिनल क्षेत्र के भीतर कुछ प्रवेश और निकास बिंदुओं पर काम करना शामिल है.