दिल्ली. पश्चिमी हिमालय के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना कर रहे उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अब थोड़ी राहत है. मौसम विभाग का कहना है कि एक और अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. इसके चलते ऊंचे पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाओं का मैदानी इलाकों की ओर बहना रुक गया है. लोगों को गलन वाली ठंड से फिलहाल राहत मिल गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने अब बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश का यह दौर 26 जनवरी तक चलेगा. दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में 23 से 26 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 21 जनवरी की रात से लेकर 26 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसका असर मैदानी इलाकों के साथ ही ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 21 और 22 जनवरी को बर्फबारी के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं 23 से 26 जनवरी के बीच इस तरह की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग ने बताया कि आज शनिवार 21 जनवरी को लोगों को ठंड से राहत रहेगी और मौसम भी साफ रहेगा. धूप खिली रहने की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम में ठंड का अहसास तो रहेगा, लेकिन ठिठुरन नहीं होगी, जिससे लोगों को राहत महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 23 से 27 जनवरी के दौरान बाद छाए रहेंगे, बूंदाबादी होगी और तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, इसकी वजह से तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटें के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी यूपी, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है.