नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपने पांव पसारने लगा है और दिन-प्रतिदिन कोरोना के नये मामलों की संख्या में उछाल आता जा रहा है. जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमा के 2527 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15,079 हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.56 प्रतिशत बना हुआ है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 33 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 2527 नए मामले सामने आये हैं, वहीं 1656 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,54,952 हो गई है. इनमें से 4,25,17,724 लोग ठीक हो चुके हैं.
फिलहाल देश में करीब 0.03 प्रतिशत एक्टिव केस हैं. 98.75 प्रतिशत लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस दिल्ली में 3253 हैं. उसके बाद केरल में 2613, कर्नाटक में 1637, हरियाणा में 1632 और यूपी में 1044 एक्टिव मामले हंै.