दिल्ली. दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 1934 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है. वहीं संक्रमण की दर 8.10 प्रतिशत हो गई है.
हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नए मामले कल किए गए 23,879 नमूनों के परीक्षण में सामने आए हैं. दिल्ली में नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1233 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 5,755 हो गए हैं. इनमें कोरोना से संक्रमित होने वालों में 3564 मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं. आंकड़ों के मुताबिक इनमें से सिर्फ 257 लोग कोरोना के कारण अस्पताल में भतीज़् हैं.
वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 13,313 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,44,958 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 83,990 पर पहुंच गई. और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,941 हो गई.