नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शपथ लेने के 6 घंटे बाद यमुना घाट पर आरती की. उनके साथ 6 मंत्री भी उपस्थित रहे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना की सफाई बड़ा मुद्दा था. भाजपा ने भी अपने मेनिफेस्टो में यमुना की सफाई का वादा किया था.
इससे पहले रेखा ने आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ली. रेखा शालीमार बाग सीट से पहली बार की विधायक हैं. वे दिल्ली की 9वीं और चौथी महिला सीएम बन गई हैं. रेखा से पहले सुषमा स्वराजए शीला दीक्षित और आतिशी मुख्यमंत्री रहीं. इस समारोह में पीएम मोदीए अमित शाह के अलावा भाजपा शासित 21 राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. आप नेता अरविंद केजरीवाल और आतिशी शपथ में नहीं पहुंचे. शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने आज सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीएम मोदी व पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी. मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी.