स्वास्थ्य मंत्री के बुलावे पर मिला NHM कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल, मंत्री ने दिया सकरात्मक भरोसा
NHM कर्मियों के नियमितीकरण की प्रकिया अब सकरात्मक पक्ष में आ रही है, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बुलावे पर आज NHM कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके सरकारी आवास पर मिला, मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसको लेकर वें पॉजिटिव है, उन्होंने विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि इस सन्दर्भ में अन्य राज्यों के नियमितीकरण की प्रकिया की समीक्षा कर उन्हें रिपोर्ट दें ताकि इस दिशा में आगे कार्यवाई की जा सके।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह जी से उनकी बात हुई है,वें भी इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कार्यवाई करेंगे और बीच का रास्ता निकालेंगे।