- एक माह में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजन से आंशिक एवं दो माह में पाँचों पानी टंकी से जलापूर्ति आरंभ हो जाएगी:कार्यपालक अभियंता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना के कार्य के मंथरगति से होने एवं गोविन्दपुर जलापूर्ति योजन, परसुडीह जलापूर्ति के विषय को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के कार्यालय पहुंचा। जहां जिला अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता के नाम से दो मांग पत्र सौपा। जिसमें जिला अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि आम जनता को पानी पहुंचाने का कार्य आप के विभाग से कब पूरा किया जाएगा। इस पर कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं उपस्थित प्रतिनिधि मंडल से कहा कि मैं एक माह में आंशिक एवं दो माह में पाँचों पानी टंकी से जलापूर्ति आरंभ हो जाएगी। इस बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना के तहत बागबेड़ा किताडीह हरहरगुट्टू, करनडीह, खासमहल आदि क्षेत्रों में लाभ उठाने वाले लाभुकों के बीच जल उपलब्ध करा दूंगा, आगे जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लोगों में ऐसी भ्रांतियां फैली है कि विभाग के पास पैसे की कमी है। इस विषय पर आपका क्या मंतव्य है, जिस पर कार्यपालक अभियंता ने जिला अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि विभाग के पास किसी भी प्रकार का पैसे का कोई कमी नहीं है। योजना को पूर्ण करने के लिए हर स्थिति में हम लोग तत्पर हैं कुछ ट्रेंचिंग के कार्य बच्चे हैं रेलवे लाइन के नीचे कुछ मीटर कार्य करने में थोड़ा परेशानी हो रहा है। जिसे कुछ दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।