जम्मू में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथसिंह ने कहा, सीमा पार जाकर मारेंगे हम
जम्मू. भारत अब पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है. भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है. जरुरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी जाकर मार सकता है. उक्ताशय की बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडोटोरियम में सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में कही.
रक्षा मंत्री ने कहा कि उरी व पुलवामा की जो घटना हुई थी उस वक्त मैं ही गृह मंत्री था. जब मैं अपने शहीद जवानों का शव अपने कंधे पर लेकर आगे बढ़ाए तो जो हमारी स्थिति थी उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं. इन घटनाओं के बाद पीएम मोदी के साथ एक बैठक हुई. मैं प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति की सराहना करना चाहूंगा कि उन्होंने 10 मिनट के अंदर फैसला कर लिया.
इसके बाद आपने देखा कि हमारे जवानों ने सीमा के इस पार ही नहीं बल्कि उस पार जाकर आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की. इसके साथ ही भारत ने दुनिया को ये संदेश दिया कि भारत अब पहले जैसा भारत नहीं रहा. भारत अब ताकतवर बनता जा रहा है. भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी मार सकता है. राजनाथ ने कहा कि नौ साल में अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा, भारत का कद बढ़ा है. पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कुछ बोलते थे तो भारत की बातों को जितनी गंभीरता से लिया जाना चाहिए उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता था. लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है. आज हमारे प्रधानमंत्री को ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री बॉस कह कर बुलाता है. अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं, पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेते है. पैर छूना कोई छोटी बात नहीं है. ये केवल प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत व भारतवासियों का सम्मान है. 2014 में जब हमारी सरकार बनी थी तो भारत दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में दसवें-ग्यारवें स्थान पर था. लेकिन नौ साल में हम पांचवें पायदान पर आ गए हैं. मॉर्गन स्टेनली नाम की एक फायनेंशियल फर्म है जो भारत को कमजोर अर्थव्यवस्था मानती थी. 2013 में इस फर्म ने एक नाम दिया था. फ्रजाइल फाइव यानी लडख़ड़ती हुई कमजोर अर्थव्यवस्था वाला देश. इनमें ब्राजील, इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका के साथ भारत का भी नाम रखा गया था. अब मॉर्गन स्टेनली फर्म कहती है कि इस बात की संभावना है 2027 तक भारत टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगी.
ओबामा सोचे उन्होने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया-
भारतीय मुसलमानों के अधिकारों को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी पर रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को भी परिवार का सदस्य मानता है. उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है.
पाकिस्तान अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करता रहा-
राजनाथ सिंह ने कहा कि जब से भारत आजाद हुआ है कई भारत विरोधी ताकत अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं. पाकिस्तान की जमीन से इसके लिए बड़े पैमाने पर लगातार कोशिश की गई है. हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू की और पहली बार देश ही नहीं दुनिया ने जाना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का क्या मतलब होता है. आतंकवाद का पूरे का पूरा नेटवर्क यहां जम्मू और कश्मीर में दशकों से काम कर रहा था. आज उस नेटवर्क को काफी हद तक कमजोर करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. हमने आतंकवाद की फंडिंगए हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई पर रोक लगाई.
वामपंथी उग्रवाद पर काबू पाने में सफलता मिली है-
डिफेंस मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में वामपंथी उग्रवाद पर नियंत्रण पाने में हमें सफलता हासिल हुई है. आज पूर्वोत्तर के बड़े हिस्से में एएफएसपीए हटा लिया गया है. मुझे उस दिन का इंतजार है जब जम्मू-कश्मीर में भी शांति बहाल होगी और यहां से भी एएफएसपीए हटाने का मौका मिलेगा.