युवा शक्ति और राष्ट्रीय एकता को समर्पित—सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर भव्य यूनिटी मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान मेरा युवा भारत (MY Bharat) प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पूरे देश में संचालित है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण के प्रति गर्व की भावना को सुदृढ़ करना है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन-भागीदारी पर आधारित विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित है।
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस अभियान की डिजिटल शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया द्वारा मेरा भारत पोर्टल पर की गई। डिजिटल चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और “सरदार @150 यंग लीडर्स प्रोग्राम” का आयोजन शामिल है, जिसके तहत देशभर के चयनित 150 युवा राष्ट्रीय पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।
सांसद महतो के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले में दो जिला स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी—
पहली पदयात्रा 26 नवंबर 2025 को बिस्टुपुर पटेल स्मारक से प्रारंभ होकर बिस्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल एवं आउटर सर्किल रोड होते हुए पुनः पटेल स्मारक पर सम्पन्न होगी।
दूसरी पदयात्रा 28 नवंबर 2025 को पटमदा में आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय स्तर पर यह पदयात्रा गुजरात के करमसद से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें पूरे देश से चयनित युवा शामिल होंगे। यह यात्रा युवाओं को सरदार पटेल के जीवन, विचारों और राष्ट्र-निर्माण में उनके योगदान से प्रेरणा देने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।


