चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता जगदीश सिंह की असामयिक मौत पर गांव व जन वितरण बिक्रेता संघ में शोक छा गयी। मौत की सूचना मिलने पर जिलाध्यक्ष गंगाधर झा,प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, सचिव शंभु प्रसाद राय, समाजसेवी राकेश कुमार सिंह,जदयू नेता सुनील कुमार राय,उप मुखिया अविनाश कुमार,नीतीश कुमार,गणेश सिंह,डीलर शंभूनाथ चौधरी,संतोष कुमार,अनिल कुमार,राजकुमार,राम विलास राय, राम प्रकाश महतों,दशरथ महतों,मनीष कुमार आदि ने मृतक जगदीश सिंह के परिजनों से मिलकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।उनका अंतिम संस्कार अयोध्या घाट में किया गया।मुखाग्नि पुत्र रंजीत कुमार ने दी।