गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर सहलोरी गांव में एक 30 वर्षीय युवक को 11हजार वोल्ट विधुत प्रवाहित तार के चपेट में अनजाने से घटना स्थल पर ही मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है ।इस सम्बंध में मृतक शेरपुर सहलोरी निवासी निशा कुमारी ने थाने में दिए आवेदन में बताई है कि 23 अप्रैल को 8.30 बजे के करीब मेरे घर के पीछे बने बाथरूम पर मेरे पति चन्दन कुमार करकट चढ़ाने का कार्य कर रहे थे इसी बीच मेरे घर के बगल से गुजर रही 11 हजार विधुत प्रवाहित तार चन्दन कुमार को खींच लिया ओर उससे सटे रह गए जब उनकी मौत हो गई तब वह तार से छूट कर नीचे गिरे । चन्दन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जो अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया हैं इन बच्चों में 5 वर्षीय आदर्श कुमार , 4 वर्षीय सुरुचि कुमारी ,2वर्षीय अभी रुचि कुमारी शामिल हैं। इस घटना से चन्दन के परिजनों में कोहराम मच गया । इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया lवही बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपए दिए जाएगें।