उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय सभागार में की प्रेस वार्ता
पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, समाहरणालय सभागार में आज आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर उपायुक्त श्री अमित कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की जिसमें आम चुनाव की प्रक्रिया को बहतर तरीके से संपादित कराने हेतु उनसे अपील की गई तथा चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया… बैठक की शुरूआत में प्रेस प्रतिनिधियों को CVIGIL का क्लीप दिखाया गया तथा उनसे आम चुनाव के दौरान किसी भी तरह की प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए इस एप का उपयोग कर सहयोग करने को कहा गया…
1. उपायुक्त ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पूर्वी सिंहभूम से कुल 16 लाख 70 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 8 लाख 55 हजार 831 पुरुष मतदाता, 8 लाख 14 हजार 481 महिला मतदाता तथा 59 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं I इस वर्ष 13745 मिलेनियम मतदाता चिन्हित किए गए हैं जिनका जन्म सन् 2000 में हुआ हैI
2. उपायुक्त ने बताया कि दृष्टिहिन मतदाताओं के लिए इस वर्ष ब्रेल लिपि की व्यवस्था ईवीएम में की गई है जिससे उन्हे अपने मत का प्रयोग करने में सहूलियत होगीI
3. सभी पोलिंग बूथों का भौतिक सत्यापन कराया जा चुका है I भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार सभी पोलिग बूथ पर मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधा यथा पेयजल, बिजली, फर्नीचर, शौचालय, दिव्यांग मतदाता के लिए रैम्प ससमय उपलब्ध कराने का कार्य जारी हैI इस दिशा में छूटे हुए पोलिग बूथों को चिन्हित कर कार्य कराया जा रहा हैI
4. कुल 1885 पोलिंग बूथ में से 1720 पर रैम्प की सुविधा, 1870 पर पेयजल, 1837 पर फर्नीचर, 1810 पर बिजली, 1858 पर साइनएज, 1857 पर शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है
5. प्रेस प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 से भी अवगत कराया गया और अपील की गई की अपने माध्यम से आम जनता को जागरूक करने में सहयोग करें…जिला प्रशासन की तरफ से भी विभिन्न स्तर पर ईवीएम/वीवीपैट की प्रदर्शनी लगाकर आम जनता को जागरूक किया गया है
उपायुक्त ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है
*वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे ने भी प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधि* *व्यवस्था से जुड़ी जानकारी दी*
वरीय पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था से जुड़ी जानकारी देते हुए प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि पुलिस विभाग चुनाव प्रक्रिया को बेहतर तरीके से संपादित कराने हेतु विभिन्न स्तरों पर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा हुआ है… जिले में सत्यापित कुल 1734 लाइसेंसी हथियार में से 526 अबतक जमा कराये जा चुके हैं, शेष ससमय जमा करा लिए जाएंगेI वांक्षित अपराधियों पर भी पुलिस विभाग पूरी तरह से नकेल कसने में जुटा हुआ हैI अवैध शराब के कारोबार के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन कराने हेतु निर्देश दिया गया हैI चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल की भी मांग की गई है साथ ही जिन 36 सुदूरवर्ती बूथों पर मोबाइल कवरेज नहीं है वहां पर वायरलेस सेट का प्रयोग किया जाएगाI 80 फीसदी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैI 18 फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ 18 स्थैतिक निगरानी दल बनाया गया है
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर आयुक्त, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम तथा विभिन्न मीडिया हाउस के प्रतिनिधि उपस्थित थे