जमशेदपुर। जिला प्रशासन, जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष सूरज कुमार के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में जमशेदपुर में कोरोना के दूसरे वेव में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से कान्वालसेन्ट प्लाज्मा की बढ़ती जरुरत के अनुसार प्लाज्मा देने के लिए उपयुक्त वैसे रक्तदताओं से सम्पर्क साधना शुरु किया है, जो कि कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। कान्वाल्सेन्ट प्लाज्मा डोनेशन के इच्छुल लोगों के प्लाज्मा में कोरोना के खिलाफ पर्याप्त मात्रा में एन्टीबॉडी उपलब्ध होने पर ही उनका प्लाज्मा दान लिया जा रहा है। आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, चिकित्सक डॉ. रीता सिंह तथा रेड क्रॉस के प्लाज्मा डोनेशऩ प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की उपस्थिति में दो लोगों ने कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा का दान किया, जिसमें टाटा स्टील के श्री अंशु सिन्हा जिन्होने तीसरी बार कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा दान किया, उनके प्रोत्साहन के लिए कमिटी मेम्बर अश्विनी माथन उपस्थित थें, वहीं जी. विजया जो कि 58 वर्षींय हैं, उन्होने भी प्लाज्मा दान किया। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि लोग कोरोना के दूसरे वेब को लेकर सावधानी बरतें, अगर वे वैक्सीन के लिए उपयुक्त हैं तो कोरोना की वैक्सीन अवश्य लें। आपसी समझदारी से ही दूसरी बार आ रहे इस खतरे से निपट सकते हैं*।
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि लोग कोरोना के दूसरे वेब को लेकर सावधानी बरतें
previous post