अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिला स्तर पर गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में एक बैठक सपंन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्वंयसेवी संगठन एवं कॉरपोरेट कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए। उपायुक्त द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु बैठक में उपस्थित लोगों को कहा गया। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के साथ-साथ प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। उपायुक्त ने बताया कि जनसाधारण में योग के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैदान व खुले स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु सिविल सर्जन को निदेशित किया गया। आज के बैठक में सिविल सर्जन, डॉ.ए.के लाल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, स्वंयसेवी संगठन एवं कॉरपोरेट कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।