दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
दसवीं के छात्र प्रज प्रभव ने 97.8% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल — सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 का परिणाम घोषित हो गया है। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, चांदिल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।
बारहवीं कक्षा में विज्ञान संकाय की छात्रा श्रेया नाग ने 85.5% अंक प्राप्त कर टॉपर का स्थान हासिल किया। वहीं, सुचित्रा कुंड ने 82.25% और नंदिता पॉल ने 83.5% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में नंदिता पॉल (83.5%), रोहित जलान (81.75%) और आदित्य कुंड (78.5%) ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कला संकाय में सुभमिता (71%), लक्ष्मी सिंह सरदार (68.25%) और कृष्णा महतो (69.75%) ने अच्छे अंक प्राप्त किए।
दसवीं कक्षा में प्रज प्रभव ने 97.8% अंक प्राप्त कर टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। उनके अलावा श्रेयंशवर्धन ने 94.6% और शाहबाज अदनान ने 94% अंक हासिल किए।
विद्यालय का कुल परिणाम 100% रहा। स्कूल प्रबंधन ने घोषणा की कि दसवीं के टॉप छात्रों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी।
प्रधानाचार्य शंपा बनर्जी और प्रबंधक एवं शिक्षकगण ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.