बेटी अंकिता को ज़िंदा जला डाला हैवान ने, बेटियाँ सभी की बराबर , फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो – काले
अंकिता को न्याय दिलाने के लिये राष्ट्रवादी जनमंच द्वारा आज संध्या 6 बजे श्री हनुमान मंदिर, बसंत सिनेमा चौक पर आयोजित जन आक्रोश मार्च में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले सम्मिलित हो कर
पुण्यात्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि – सभ्य समाज में इस प्रकार की जघन्य घटनाओ का कोई स्थान नहीं है, इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है, हमें ना केवल इसकी भर्त्सना करनी चाहिए बल्कि अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा हो इसके लिए हर सम्भव लोकतांत्रिक प्रयत्न करना चाहिए,असामाजिक तत्वों, अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है
आज जब हमारे घर में ही हमारी बहनें, बेटियाँ, माताएँ सुरक्षित नहीं है तो कहाँ सुरक्षित रहेंगेl इस प्रकार की घटना से मन व्यथित हो जाता है, अब समय आ गया है कि हमें एकजुट होकर अंकिता बिटिया को न्याय मिले इसके लिए प्रयास करना होगा l उन्होंने कहा कि बहु बेटियाँ सभी की बराबर है और ऐसी हृदय विदारक घटनाएँ समाज की परिस्थिति पर बड़ी प्रसन्न चिन्ह है और घोर चिंतनीय है।