डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺 दैनिक पंचांग एवं राशिफल २५::०६::२०२४ मंगलवार 🙏
🕉️ ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे 🚩
🌺 ((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र जमशेदपुर झारखंड मूल गांव राढ़ी दरभंगा मिथिला मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३(9430336503) दिन में एग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं परामर्श शुल्क अनिवार्य))
🙏🙏
🙏 जिनके विषय में कुछ पूछना चाहते हैं तो उनका नाम उनके पिताजी का नाम जन्म तारीख महीना इसवी जन्म समय और जन्म स्थान लिखकर दीजिए कृपया 🙏🙏पता – (डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी कृष्णा रोड रामस्वरूप बगान दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा जमशेदपुर)
🕉️ मित्रों 🙏 इस दैनिक पंचांग को आप भी अपने मित्रों और वाट्सअप समूहों में दीजिए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके 🙏🙏
🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार
नोट – विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं
इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है
🙏🙏🙏🙏
मंगला मंगली विचार —
मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है
🙏🙏🙏🙏🙏
नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है –
वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट
नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।
💮दिशा शूल ज्ञान————-उत्तर
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l
भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll
🚩 अग्नि वास ज्ञान -:
यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,
चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।
दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,
नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।
महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्
नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।
10 + 3 + 1 = 14 ÷ 4 = 2 शेष
आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
शुक्र ग्रह मुखहुति
💮 शिव वास एवं फल -:
10 + 10 + 5 = 25 ÷ 7 = 4 शेष
सभायां = संताप कारक
🚩भद्रा वास एवं फल -:
स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।
मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।
💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर आज का दिन मत व्यतीत कीजिए
💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮
शाकेन रोगा वर्ध्दते पयसो वर्ध्दते तनुः ।
घृतेन वर्ध्दते वीर्यं मांसान्मासं प्रवर्ध्दते ।।
।। चा o नी o।।
शाक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस की वृध्दि होती है।
🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩
गीता -: ज्ञानकर्मसन्यास योग अo-04
गतसङ्गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।,
यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥,
जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं॥,23॥,
💮🚩 नाम राशि और जन्म की राशि कहां कहां —
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।
🌺 मिथिला एवं पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग —
🙏श्री शुभ संवत् २०८१
🕉️ श्री शक संवत् १९४६
🌺 काशी पंचांग में सूर्योदय –०५::१३
🙏 सूर्यास्त –०६::४७
🕉️ आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि रात्रि में –१२::४५ मिनट तक इसके बाद पंचमी तिथि
🌺 श्रवण नक्षत्र दिन में –०४::३१ मिनट तक इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ और पंचक अर्थात भदवा भी आरम्भ
🙏 वैधृति योग दिन में –११::२८ मिनट तक इसके बाद विष्कुम्भ योग
🕉️ आज का राहुकाल दिन में — ०३::११ मिनट से ०४::५१ मिनट तक
🌺 आज का अभिजीत मुहूर्त –११:२० से १२::१६ मिनट तक दिन में
आज का अमृत काल– ब्रह्म मुहूर्त में
🙏 आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 हैप्पी बर्थ डे 🙏🙏
🕉️ आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए
🙏
🕉️आज का राशिफल २५::०६::२०२४ मंगलवार 🙏 आज मंगलवार का संयोग चतुर्थी तिथि से है सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है अपनी सफलता के लिए अपने इष्ट देव की पूजा आराधना कीजिए श्री हनुमान जी की पूजा कीजिए 🙏🙏
1मेष राशि–
आज तनाव बना रहेगा अकस्मात समस्या सामने आएगी आप सुनी सुनाई बातों पर नहीं जाकर समस्या का सामना कीजिए और विवाद नहीं कीजिएगा आपकी समस्या अपार सफलता में बदल जाएगी जो शत्रु आपको तंग करना चाहते थे आपकी सजगता से उल्टे पांव भाग जाएंगे। उधर संबंधी या माथा संबंधी समस्या है तो थोड़ा खान-पान पर कंट्रोल कीजिए आज का दिन आपके लिए आर्थिक रूप से परिपूर्ण करने वाला है
2 वृष राशि —
आपका प्रभाव अभी लगातार बढ़ता जाएगा अपने काम में लगे रहिए पीछे मत हटिया आज अच्छे-अच्छे अवसर मिलेंगे आप जिस काम की प्रतीक्षा में थे आज आपका काम होगा आप अंदर से विश्वास कीजिए व्यवसायिक शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्र में जो लोग हैं उनके लिए आज का दिन बहुत सुंदर है अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए यदि लीवर संबंधी समस्या है तो थोड़ा सा स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए पारिवारिक प्रेम बधाई
3 मिथुन राशि —
लगभग सब कुछ आपके अनुकूल रहेगा जहां-जहां कठिनाइयां आएंगी आज आपकी बुद्धि बहुत तेजी से काम करेगी आप अपनी कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर लेंगे थोड़ा सा घबराहट पर नियंत्रण कीजिए यदि आपको रक्त संबंध है समस्या है तो सावधान रहिए नशा नहीं करने का संकल्प लीजिए अपने माता-पिता से विवाद नहीं कीजिएगा जहां नौकरी करते हैं जहां व्यवसाय करते हैं अपने बोलने पर नियंत्रण रखिएगा
4 कर्क राशि —
सुख समृद्धि और सौभाग्य का दिन है आज आपका सफलताओं और सम्मान से परिपूर्ण आज आपका दिन हर प्रकार से मंगलमय होगा डर और नजदीक दोनों यात्राओं से लाभ है अपना मनोबल बधाई और प्रयास कीजिए समस्या आने से पहले भयभीत नहीं हुई है आप आत्म बल बधाई आप सफल होने जा रहे हैं आशा और निराशा के बीच आज आपकी आशा पूर्ण होने जा रही है थोड़ा सा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए यदि आप सांस संबंधी या नसों से संबंधित समस्या से पीड़ित हैं सर दर्द की समस्या रहती है तो खान-पान पर कंट्रोल कीजिए
5 सिंह राशि –
व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छी सफलता आपका प्रभाव आज बढ़ेगा तो जो आप काम करना चाहेंगे वहां आपका सहयोग मिलेगा अपने लक्ष्य में आप सफल होंगे आज अपने बोलने पर नियंत्रण कीजिए और जो नौकरी करते हैं राजनीति में है पदाधिकारी पद पर हैं या जिम्मेदारी वाले पद पर हैं तो आज आपका दिन अच्छा है लेकिन आपको काम अधिक करना होगा आज तो शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहे पारिवारिक प्रेम बधाई जहां भी काम करते हैं सबसे मिलकर रहिए
6 कन्या राशि —
आज आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी सामाजिक और धार्मिक कार्य करने होंगे परिवार का भी नेतृत्व करना होगा आपको आज अपने व्यवसाय में भी आपको आगे बढ़ना होगा कुल मिला करके आज का दिन आपके पुरुषार्थ और व्यवहार पर निर्भर है अपना प्रभाव अच्छा रखिए अपना व्यवहार अच्छा रखिए और यदि आप पाचन तंत्र और मलबूत्र समस्या से पीड़ित हैं तो थोड़ा सा स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए मैं अभी लोगों से बचाना है दान पत्र प्रेम आगे बढ़ाइए
7 तुला राशि —
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन इतिहास बनाने जा रहा है तो अपने चतुराई का बुद्धिमता का और अच्छे व्यवहार का अच्छा प्रयोग कीजिए अति आत्मविश्वास में आकर आंख मुड़कर नहीं रहे सजग होकर जागरूक होकर कम कीजिए आज का दिन आपके लिए विभिन्न सफलताओं से भरा हुआ है यदि आप सर दर्द या नाभि के आसपास वाले क्षेत्र की बीमारी से परेशान है थोड़ा खान-पान पर नियंत्रण रखें
8 वृश्चिक राशि —
सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी कुछ नई जिम्मेदारी आएगी कुछ नए काम आएंगे और आज ईश्वर की कृपा है आप पर आप सफलता भी प्राप्त करेंगे आप चाह कर भी आज गलती नहीं कीजिएगा। पति-पत्नी मिलकर काम कीजिए अपने स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार कीजिए अपने ऑफिस में ढंग से कम कीजिए चाहे आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं आज कुछ संघर्ष है किंतु सफलता पर्याप्त है
9 धनु राशि —
आज का दिन संभावनाओं से पर पूर्ण सफलताओं से भरा हुआ है किंतु विचित्र धोखा संघर्ष और दगाबाजी का सामना करना पड़ेगा इसीलिए आज किसी से बात करते समय कोई भी निर्णय लेते समय किसी के साथ आर्थिक लेनदेन करते समय उचित सावधानी रखी है छोटी सी बात पर क्रोध मत कीजिए दांपत्य जीवन मधुर कीजिए थोड़ा सा सहन कीजिए और बहुत बड़ी सफलता मिलेगी आपको आज यदि आप हृदय संबंधी और डायबिटीज से संबंधित समस्या से प्रेरित है तो अपना स्वास्थ्य पर ध्यान रखिए आज अनिद्रा से पीड़ित है तो आज इतना तनाव होगा इतनी सफलता होगी की रात में फिर नींद नहीं आएगी ईश्वर का ध्यान कीजिए कुछ रचनात्मक कार्य में लग जाइए नींद आ जाएगी
10 मकर राशि —
अकस्मात यात्रा हो सकती है नए कार्य सामने आ सकते हैं आज आपका दिन आपकी प्रतिष्ठा के अनुकूल है आर्थिक रूप से आज समृद्ध करने वाला दिन है सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित होंगे आज आप अपने बोलने पर निरंजन कीजिए कहीं संबोधित करना पड़ सकता है आपको कुछ लोगों को परामर्श दे सकते हैं आज आप तो गाइडलाइन अपने लिए भी आवश्यक रखिए किसी को परामर्श सहायता इस सीमा तक कीजिए आप संकट में नहीं आएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए क्योंकि आज संघर्ष है अनावश्यक तनाव है तो आपको दिनचर्या और सोच विचार अच्छा रखना होगा
11 कुम्भ राशि —
मित्र वर्ग से सफलता मिलेगी शुभ सूचना की प्राप्ति होगी व्यवसायिक रूप से वृद्धि होगी और राजनीतिक रूप से प्रतिष्ठा पर है आप अपना काम स्वयं कीजिए अति आत्मविश्वास में नहीं आई लोग धोखा देंगे आपको अपना व्यवहार अपना सिद्धांत सकारात्मक रखना होगा कई प्रकार के काम करने होंगे आपको कुछ लोग आपसी सहयोग लेने आएंगे वैचारिक और आर्थिक दोनों तो संभाल कर कीजिएगा कुल मिला करके आज आपका दिन बहुत सुंदर है
12 मीन राशि —
सफलता की दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है संदेह न करें लड़ाई झगड़ा नहीं कीजिए अति आत्मविश्वास में नहीं आई है सबको लेकर चलना है कोई ऐसा निर्णय नहीं लीजिए कि आप स्वयं कंगाल हो जाए ईश्वर की कृपा से आज आपका दिन बहुत सुंदर है🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺जय श्री सीताराम जय श्री राधे कृष्ण हर हर महादेव 🙏 डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503जय श्री सीताराम जय श्री राधे कृष्ण हर हर महादेव 🙏 आज आपका दिन मंगलमय हो