मुंबई-ठाणे में दही हांडी की धूम, इन जगहों पर फूटेगी सबसे ऊंची मटकी, BMC ने की खास तैयारी
कृष्ण जन्माष्टमी 2023 (Krishna Janmashtami 2023) पूरे देश में बड़ी भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हर जगह श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उमंग देखा जा रहा है। इस अवसर पर मुंबई और ठाणे में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला से प्रेरित दही हांडी उत्सव की धूम है। सूरज चढ़ने के साथ ही गली मोहल्लों में ‘गोविंदा आला रे आला’ की गूंज सुनाई देने लगी है। मुंबई और ठाणे के विभिन्न हिस्सों से गोविदाओं की टोली दही हांडी यानि मटकी फोड़ने के लिए रवाना हो चुकी है।
दही हांडी उत्सव के दौरान ‘गोविंदा’ के घायल होने की आशंका को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) ने एहतियातन बीएमसी के अस्पतालों में 125 बेड पहले से तैयार रखा है। बीएमसी ने सायन अस्पताल में दस बेड, केईएम अस्पताल में सात बेड, नायर अस्पताल में चार बेड और बाकि शहर और उपनगरों के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैयार किए गए हैं। इन अस्पतालों में घायल गोविंदाओं के इलाज के लिए तीन शिफ्ट में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिन्हें इंजेक्शन, दवाएं और सर्जरी सामग्री तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।