आज डी.बी.एम.एस. कॉलेज के सभागार में एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम छात्रों के बीच रखा गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय नदियों, पहाड़ों पर आधारित थी। छात्रों के लिए यह मनोरंजक और ज्ञानवर्धक आयोजन इको क्लब ने आयोजित किया। अंजली गणेशन ने कुईज़ मास्टर की भूमिका और प्रोफ़ेसर मौसमी दत्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई । स्वर्णरेखा, ब्रह्मपुत्र जमुना और सरस्वती टीम ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार स्वर्णरेखा टीम की स्वाति और मणिमाला महतो द्वितीय पुरस्कार सरस्वती टीम की सीमा और शैलजा ने जीती |
प्रथम पुरस्कार प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता एवं द्वितीय पुरस्कार उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने दिया |
इस सभागार में प्रोफ़ेसर डॉ. अरुण सज्जन, सुदीप प्रमाणिक, श्रीमती पामेला घोष दत्ता, श्रीमती अर्चना कुमारी श्रीमती पूनम कुमारी, श्रीमती कंचन कुमारी, श्रीमती गायत्री कुमारी, श्रीमती ईवा शिप्रा मुंडू, श्रीमती अमृता चौधरी एवं अभिजीत दे, वीरेन्द्र पाण्डेय, जुलियन अंधोनी ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया |