टूटा भारतीय फैंस का सपना,अति आत्मविश्वास घटिया फील्डिंग घटिया बैटिंग और घटिया बोलिंग का भेंट चढ़ गया वर्ल्ड कप 2023
‘शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई… और आपके साथ हमेशा खड़े हैं’, PM मोदी ने दिया टीम इंडिया को सांत्वना
आईसीसी विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उधर भारत की जीत की उम्मीद के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे 140 करोड़ भारतीयों का दिल टूटा भारतीय फैंस का सपना भारतीय टीम के
अति आत्मविश्वास घटिया फील्डिंग घटिया बैटिंग और घटिया बोलिंग का भेंट चढ़ गया वर्ल्ड कप 2023 ,
देश का माहौल इस वक्त काफी गमगीन है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की आंखों में आंसू हैं। इस बीच पीएम मोदी ने भारतीय टीम को सांत्वना दिया है और ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘विश्व कप की शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसका समापन शानदार जीत के रूप में हुआ। आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए ट्रेविस हेड को बधाई।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने महान भावना के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’
टूटा भारतीय फैंस का सपना
अति आत्मविश्वास घटिया फील्डिंग घटिया बैटिंग और घटिया बोलिंग का भेंट चढ़ गया वर्ल्ड कप 2023
एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस का सपना बुरी तरह टूट गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में बाएं हाथ के ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया। इसके अलावा लाबुशेन ने 58 रन बनाए। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही भारत के ऊपर दबदबा बनाकर रखा और भारत पर शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया का वनडे वर्ल्ड कप का छठा खिताब रहा।