जब अचानक आम आदमी की तरह पूजा करने पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता….
रात के करीब 9.25 हो रहे थे, कदमा गणेश पूजा मैदान में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थीं, सभी लोग भगवान गणेश की पूजा अर्चना में लीन थे और परिवार के साथ मेला का आनंद लें रहे थे।
अचानक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री बन्ना गुप्ता एक आम नागरिक के रूप में पूजा पंडाल पहुँचे और भगवान गणपति की आराधना करने लगे, अचानक बिना किसी सूचना और लाव लश्कर के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता को देख आम लोग भी चकित थे और पूजा आयोजन समिति के सदस्य भी, आम जनता अपने बीच में सादगी भरे रूप में स्वास्थ्य मंत्री के आने पर आश्चर्यचकित भी थे और सराहना भी कर रहे थे।