30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर तथा शुगर जांच जरूरी- सिविल सर्जन
एन.सी.डी मॉड्यूल ट्रेनिंग के तहत तीन एक दिवसीय ट्रेनिंग का आज पहला प्रशिक्षण मेडिकल ऑफिसर्स की पहला बैच को सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम आर. एन.झा के अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में दिया गया। सिविल सर्जन ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं ट्रेनर को नव वर्ष की हार्दिक अभिनंदन के साथ कार्यक्रम में स्वागत किए साथ ही साथ हर व्यक्ति को शुगर की जांच तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित जांच करानी चाहिए एवं व्यायाम करने की आवश्यकता है अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने उपस्थित लोगों को जिले के सभी सरकारी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, में एनसीडी से संबंधित सभी प्रकार की जांच खुला मिला है जिसमें पेशेंट की जांच कराना अति आवश्यक कर दिया जाने को कहा गया । जिला नोडल पदाधिकारी एन.सी.डी सेल- डॉक्टर अरविंद कुमार लाल ने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को अभिवादन करते हुए वर्तमान की समस्याओं से अवगत कराये,जैसे कैंसर, ओरल कैंसर, ब्लड प्रेशर इन सभी प्रकार की बीमारियां से होने वाले समस्याओं के ऊपर चिंता जाहिर कर उन्होंने कहा आज ऐसे समय आया है कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को बीपी एवम् शुगर की जांच कराना अति आवश्यक हो गया है। प्रथम प्रशिक्षण के रूप में डॉक्टर रीना झा लोगों को बताएं कि लोग आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी जी रहे हैं जिसके चलते खानपान पर नहीं देते हैं एवं समय पर भोजन नहीं करते है,जिसके चलते लोगों में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है एवं सभी पोषण से ही शारीरिक परेशानियों को दूर किया जा सकता है। वहीं दूसरे प्रशिक्षक डॉ जया अग्रवाल ने उपस्थित सभी मेडिकल ऑफिसर जो भाग प्रतिभागी के रूप में आए हैं उनको एनसीडी सेल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में उपस्थित, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विनय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक श्री सुबोध कुमार, कार्यक्रम सहायक एनसीडी सेल- कुमारी अमृता, लिपिक मोहम्मद इसहाक आदि उपस्थित रहे।
कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जिला में प्रवेश करने वाले दूसरे जिले राज्य एवं विदेश से लौटने वाले सभी व्यक्तियों को जांच आवश्यक है: विभाग
होटल रमादा में जर्मनी से लौटे तीनों व्यक्तियों को के कोरॉना का नमूना संग्रह किया गया एवम् उन्हें निर्देश दिया गया कि जब तक रिपोर्ट ना आजाए तब तक आइसोलेट हो कर रहना होगा। वही शहर के विभिन्न स्थानों पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा नमूना संग्रह पॉइंट बनाए गए हैं तथा स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड-19 ऐसे वैश्विक महामारी में ध्यान में रखते हुए नमूना संग्रह कररहे हैं डीसी ऑफिस कलेक्शन प्वाइंट पर कुल 34 लोगों को रेपिड एंटीजन टेस्ट से नमूना संग्रह किया गया जिसमें फुल नेगेटिव में वही सिधगोरा टाउन हॉल में 8 आरटी पीसीआर टेस्ट तथा दो true-Nat का नमूना संग्रह किया गया एवं पर्यटक को को कोवीड संक्रमण से बचाव हेतु डिमना झील में चल रहे हैं। कोविड-19 जांच हेतु कुल 50 लोगों को आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया जिसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कार्यकर्म में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी एमपीडब्ल्यू बरून कुमार पाल, नरेश कुमार, अवधेश प्रसाद, प्रभाश सरदार, नागेश्वर मुर्मू, राजेश साहू, डोली कुमारी आदि मौजूद रहे।