Goilkera-IED-Blast : नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान घायल, एयरलिफ्ट कर भेजा गया राँची
चक्रधरपुर/ पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा थाना अंतर्गत ईचाहातु गांव के पास गुरुवार की दोपहर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ 60 बटालियन का एक जवान शेषमणि घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया गया. जिसके बाद घायल जवान को असंतलिया स्थित हेलीपैड से एअरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. कुछ जवान सायतबा कैंप से बाइक पर सवार होकर ईचाहातु पहुंचे थे. इसी दौरान एक बाइक जमीन के नीचे लगाए गए आईईडी की जद में आ गई. बाइक पर दो जवान सवार थे. इनमें से 60 बटालियन के कांस्टेबल शेषमणि ब्लास्ट में घायल हो गए,
जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद घायल जवान को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद घायल जवान को चक्रधरपुर के हेलीपैड से एअरलिफ्ट कर रांची भेज दिया गया है.