नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट सीआरपीएफ कोबरा के जवान गंभीर रूप से घायल
पश्चिम सिंहभूम के रेंगड़ा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवान को हेलीकॉप्टर की मदद से रांची लाया गया है. रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार किया जा रहा है
रांचीशनिवार की सुबह सर्च ऑपरेशन में शामिल कोबरा बटालियन के एक जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए. घायल जवान को पांव में स्प्लिंटर लगा है. इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ जवानों को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 7 आईईडी बम बरामद किया गया है. इचाहातु और गीतीलिपि गांव में सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखंड पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था.
नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 8 आईईडी बम बिछाया था. पुलिस जवानों की सतर्कता बरतने के कारण नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. पुलिस ने सभी आईडी बम को बरामद करने के साथ साथ सर्च ऑपरेशन जारी है.बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे है सर्च अभियान के दौरान बरकेला क्षेत्र में जवानों ने नक्सलियों को घेरने का का प्रयास किया.
इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया. इसमें कोबरा के एक जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जवान के पांव में स्प्लिंटर लगा है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद रांची लाकर मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया है