ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली ,नवादा :प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों कि भीड़ उमड़ पड़ी। शिव भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शिवालयों में सुबह से ही बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। बाबा भोलेनाथ एक झलक पाने भर को भक्तों का तांता लगा है। जल चढ़ाने को लेकर शिव-मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़ उमड़ी है। रजौली शहर के शिव मंदिरों में पुरानी बस स्टैंड,राज शिवाला, अमावां, हरदिया,सवैयाटाँड़ में शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है।वहीं सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है।भगवान शिव को प्रसन्न करने सुबह से ही लोग जलाभिषेक करने को लेकर मंदिर के बाहर लंबी कतारों में लगे हैं। यहां भक्तों का तांता लगा है।आस्था की थाली लिए शिवभक्त शिव के दर्शन मात्र के पंक्तियों में लगे हुए हैं। शिव के जलाभिषेक सुबह से ही भक्तों की भीड़-उमड़ी हुई है।शिव भक्त दिलीप कुमार पंडित ने बताया कि सावन माह की तीसरी सोमवारी को लेकर सभी महिलाओं में खासा महत्व होता है।पुरानी बस स्टैंड शिव मंदिर के पुजारी घनशयाम पांडेय ने बताया कि सोमवारी को सुहागन स्त्रियों को शिव-पार्वती के पूजन से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी। सावन मास में मलमास होने से दो महीने सावन रहेगा और इसमें कुल आठ सोमवार पड़ेंगे।पहली सोमवारी 10 जुलाई तो अंतिम सोमवारी 28 अगस्त को होगी। चार सोमवार जुलाई में और चार सोमवार अगस्त में पड़ेंगे।