बहरागोड़ा के बेंन्दा गाँव के रसिक जीवन मंदिरों में जन्माष्टमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बहरागोड़ा प्रखण्ड के बनकाटा पंचायत के बेंन्दा गाँव के रसिक जीवन मंदिरों सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
जन्माष्टमी पर्व पर शहर व गांवों के सभी मंदिरों में झांकियां सजाई हुई थी। झांकियों को देखने के लिए रविवार शाम को श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरु हो गई थी, जो मध्यरात्रि तक भगवान के श्रीकृष्ण के जन्म लेने तक जारी रही
सुबह से ही भगवान कृष्ण के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरु हो गई। लोगों में भगवान कृष्ण को झूला देने की होड़ लगी हुई थी।
श्रद्धालुओं ने मध्यरात्रि तक भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने तक व्रत रखा। पुरोहित कालीपद पांडा द्वारा पूजा सम्पन्न कराया गया एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा है।