उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज तकनीकी विभाग का समीक्षात्मक बैठक संपन्न
उपायुक्त की अध्यक्षता में आहूत बैठक में कई अहम बिंदुओं पर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 23.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा सिंचाई प्रमंडल, जामताड़ा, लघु सिंचाई, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, सिंचाई प्रमंडल कुंडहित, लघु सिंचाई प्रमंडल कुलडंगाल, नाला, एनआरईपी जामताड़ा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया।
*कार्य की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होना चाहिए – उपायुक्त*
*लिफ्ट इरिगेशन में सोलर पम्प को दें बढ़ावा – उपायुक्त*
बैठक उपायुक्त ने सिंचाई प्रमंडल, जामताड़ा के द्वारा किए जा रहे कार्यों का समीक्षा करते हुए कहा की जिस योजना का बिलो (below) में कार्य किया जा रहा है, ऐसे में कार्य की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा की लिफ्ट इरिगेशन में सोलर पंप को बढ़ावा देना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई प्रमंडल को नहर वाले में भी म्यूटेशन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*ग्रामीण क्षेत्र में बने शौचालयों का समुचित उपयोग हेतु आवश्यक कदम उठाएं*
*चापाकलों के पुराने पाइप को ससमय बदलें*
वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जामताड़ा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली गई। उपायुक्त ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए सभी शौचालय का महत्तम उपयोग हो सके इसके लिए लोगों को जागरूक करें। सिर्फ शौचालय के निर्माण से आपकी जिम्मेवारी खत्म नहीं हो सकता है। जिले में लोग इसका इस्तेमाल करें, इसका उपयोग शौचालय के कार्य में ही हो, इस पर सभी संबंधित अपने दायित्वों को समझते हुए ग्राम स्तर तक जागरूकता का प्रसार करें।
वहीं इसके अलावा उन्होंने चापाकलों के बारे में जानकारी ली, साथ ही पूछा की कितने चापाकल ऐसे हैं, जिसमें पाईप पुराने हो चुके हैं, ऐसे सभी चापाकलों को चिन्हित करते हुए पुराने पाइपों को ससमय बदलना सुनिश्चित करें।
*भू अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहण कार्य को करें पूर्ण*
वहीं पथ प्रमंडल जामताड़ा की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने चल रहे परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परियोजनाओं को लेकर भूमि अधिग्रहण एवं ससमय परियोजनाओं के पूर्ण होने की अवधि अब तक हुई प्रगति आदि के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने परियोजना को जमीन अधिग्रहण संबंधित कार्य को ससमय जिला भू अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए करने का निर्देश दिया गया। वहीं करमाटांड़ में आरओबी निर्माण को लेकर जमीन आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं इसके आलावा उपायुक्त ने विद्युत प्रमंडल, भवन प्रमंडल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बिजली वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, उपभोक्ताओं को बिजली काटने की सूचना समय पर देने सहित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*सभी कार्य एजेंसी नियमानुसार डीएमएफटी फंड में रॉयल्टी को जमा करवाएं*
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी कार्य एजेंसी को नियमानुसार डीएमएफटी रॉयल्टी को जिला खनन कार्यालय को जमा करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके आलावा उन्होंने जींस पोर्टल पर सभी लाईन डिपार्टमेंट को 1 सप्ताह के अंदर निबंधन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, पीएचईडी ईई श्री राहुल प्रियदर्शी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के ईई श्री मुकेश कुमार बमबम सहित अन्य सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे|