जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के निजमानधारा स्थित मैदान पर एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ|जिसमें रानीग्राम विनर बना तथा लाइकापुर रनर्स बना| कुल 8 टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल हुआ| जिसमें से फर्स्ट प्राइज के तौर पर कप और ₹6000 एवं सेकंड प्राइज के तौर पर कप ₹4000 देकर सम्मानित किया गया| बताते चलें खेल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या बंदना खां ने बल्ला पकड़ते हुए किया| वही एंकरिंग के तौर पर शिक्षक सह समाजसेवी प्रदीप कुमार माजी ने किया एवं 12 वर्षीय सुभदीप माजी ने अंग्रेजी भाषा में एंकरिंग किया| मौके पर जिला परिषद सदस्या बंदना खां ने कहा ग्रामीण स्तर पर इस तरह की पहल होनी चाहिए ताकि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों के छुपे हुए प्रतिभाओं को निखारा जा सके |यह ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर छुपे हुए प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा माध्यम है| मौके पर बागडेहरी थाना के एएसआई प्रभु भुषण,भाजपा के बागडेहरी मंडल अध्यक्ष बनमाली मंडल, परिमल, कनक निरंजन ,बच्चन ,झंटू ,पलटू, गोपी, मलाई ,राहुल ,विकास ,बिट्टू ,मिथुन बच्चन, मेघनाथ ,अजीत, देवा ,मंतोष,पार्थ,इंद्रजीत सहित आदि मौजूद थे|