चंदन शर्मा तो
भगवानपुर, बेगूसराय:चंदोंर निवासी 75वर्षीय सीपीआई नेता रामाशीष राय का बीमारी के कारण निधन हो गया ।वे स्वास्थ्य विभाग में बी एच डब्लू पद पर थे सेवानिवृत होने के बाद सीपीआई का सच्चे सिपाही बन गए।रामाशीष राय अपने पीछे 4बेटी और 1बेटा को छोर गए हैं ।रामाशीष राय के निधन की खबर पाते ही सीपीआई के जिला सचिव एवं बेगूसराय लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय चंदौर पहुंचकर रामाशीष राय के पार्थिव शरीर पर सीपीआई का चादर और माला देकर अंतिम बिदाई दी।अवधेश राय ने कहा कि हम लोगों ने सीपीआई के एक सच्चा सिपाही को खो दिया है।भगवान उनके आत्म को शांति दें।मौके पर सीपीआई अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान , अशोक राय,अखिलेश प्रसाद सिंह,जिला पार्षद सदस्य प्रकाश पासवान , पैक्स अध्यक्ष सिकंदर चौधरी,मुखिया शिव शंकर महतो,पैक्स अध्यक्ष भूषण महतो,मुखिया अनिल कुमार,सिंह, सरपंच खुर्शीद आलम ,सहित कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे।