पूर्वी सिंहभूम जिला में सोमवार को शहरी क्षेत्र में 18+ के 05, 15-18 में 01 एवं 12-14 आयु वर्ग में 02 सेंटर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 6 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा।
वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे वहीं शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। कोविड टीका के दूसरे डोज से वंचित सभी योग्य लाभुकों से अपने नजदीकी टीका केंद्रों पर जाकर कोविड टीका लेने की अपील है। आज शाम 09:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक स्लॉट खुला है।