विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने शनिवार को टीकाकरण अभियान चलाया जिसमें 400 लोगों ने लिया वैक्सीन | सभी वैक्सीन लेने आए लोगों के लिए चाय-पानी और हमारे 10 सदस्यों समेत मेडिकल टीम के लिए नाश्ता का ब्यवस्था संस्था की ओर से ।
पिछले 04- 09- 21 के कैंप की सफलता के बाद सैकड़ों लोगों कहा की हमारी संस्था फिर से कैंप लगाएगी तभी वो लोग वैक्सीन लेंगे ।ये हमारे लिए गर्व की बात थी कि लोगों का हमारे विधि ब्यवस्था पर इतना भरोसा था कि कुछ भी हो लेकिन यहां हल्ला – बवाल नहीं हो सकता ।
कैंप की समाप्ति के बाद भगवानपुर पी एच सी से आए मेडिकल टीम को संस्था की तरफ से डायरी देकर सम्मानित कि गया ।
बिधि ब्यवस्था संभालने के लिए संस्था के सभी सक्रिय 10 सदस्यों का आभार जताया।