Nizam Khan
आज दिनांक -01/09/2020 को राज्यीय स्तर पर आएडीएसपी, झारखंड के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर पर उपस्थित सभी इंसिडेंट कमांडर को कोविड पॉजिटिव मरीजों के कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग एवं केस हिस्ट्री को पोर्टल पर अद्यतन करने एवं संबंधित मोबाइल ऐप से डाटा कलेक्शन करने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा(भा. प्र. से.) के द्वारा निर्देश दिया गया कि कैंप मोड में जांच के क्रम में पॉजिटिव पाए गए मरीजों को आवश्यक इलाज प्रदान करने हेतु कोविड-19 फैसिलिटी हॉस्पिटल, उदलबनी में पहुंचाने के संबंध में सभी प्रकार की जानकारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित थाना के थाना प्रभारी को होना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर प्रशासनिक स्तर से त्वरित कार्रवाई किया जा सके।
उप विकास आयुक्त ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के विस्तृत जानकारी संकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया ।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , सभी अंचल अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।