राष्ट्र संवाद डेस्क
खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक कलयुगी चचेरे भाई ने अपनी नवविवाहिता बहन से दुष्कर्म करने का प्रयास किया.यह घटना गत 23 अक्टूबर की देर रात की बतायी जा रही है.पीड़िता ने बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव निवासी शंकर महतो के पुत्र पप्पू कुमार के विरुद्ध खोदावन्दपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से आरोपी पप्पू घर से फरार बताये जा रहे हैं.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं.गत 23 अक्टूबर की रात पड़ोसी के यहां एक छठी समारोह में डीजे की धुन पर पार्टी चल रहा था.वह अपने घर में तीन छोटी बहनों के साथ बिछावन पर सो रही थी, तभी रात्रि करीब दो बजे उसका चचेरा भाई पप्पू उसके घर में जबरन घुस आया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.आरोपी पप्पू पहले तो नाेट का प्रलाेभन दिया, फिर जान से मारने की धमकी दी.जब मैं चिल्लाने लगी तो आरोपी ने कहा कि अगर घटना की सूचना किसी को बताओगी तो चाकू मारकर जान से मार देंगे.इतना कहते हुए वह घर के पीछे के रास्ते से भाग निकला.जब जाकर पीड़िता ने घटना की सूचना दिल्ली में रह रहे अपने परिजनों को दी. पीड़िता के परिजनों के घर पहुंचते ही गत 29 अक्टूबर को खोदावंदपुर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया है.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी थाना कांड संख्या-240/2021 दर्ज कर लिया गया है. तथा इस मामले की अनुसंधान कर्ता अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा को बनाया गया है.जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.