दिनांक 22 मई 2022 को प्रातः आठ बजे से नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह में शुरू होगा मतगणना; सभी आवश्यक तैयारी पूरी, कुल 50 टेबल पर होगी मतों की गिनती
नारायणपुर के लिए 18, करमाटांड़ (विद्यासागर) के लिए 16 एवं फतेहपुर प्रखंड के लिए 16 टेबल की है व्यवस्था
शांतिपूर्ण मतगणना का कार्य संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद की गई है व्यवस्था
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा जानकारी दी गई। जिला अंतर्गत 19 मई 2022 को संपन्न द्वितीय चरण के मतदान के उपरांत नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह में दिनांक 22 मई को होने वाली मतगणना कार्य हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। जिसके लिए तीनों प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़ एवं फतेहपुर प्रखंड हेतु अलग-अलग टेबल बनाया गया है। कुल 50 टेबल पर मतगणना किया जाएगा है। जिसमें नारायणपुर हेतु 18 टेबल, करमाटांड़ (विद्यासागर) प्रखंड हेतु 16 टेबल एवं फतेहपुर के लिए 16 टेबल की व्यवस्था की गई है।
मतगणना का कार्य दिनांक 22.05.2022 को प्रातः 08 बजे से शुरू किया जाएगा। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र कड़ी सुरक्षा निगरानी में हैं।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण मतगणना का कार्य संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है।