बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय । 29 सितंबर को हुए मतदान एवं मतगणना की तैयारी के सम्बंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि भगवानपुर प्रखण्ड में हुए मतदान में 38 हजार 268 महिलाएं ने भाग लिया वही 32हजार 8 05 पुरुष मतदाताओं ने भाग लिया ।मतगणना की तैयारी के सम्बंध में बीडीओ ने बताया कि सभी मुखिया, सरपंच ,पंचायत समिति , वार्ड सदस्य , पंच पद की मतगणना बेगुसराय स्थित बाजार समिति में सभी पदों के लिए अलग अलग हॉल होंगे सभी मतगणना एक साथ सुरु हो जाएंगे।
मतगणना 1 अक्टूबर को ही सुबह 8 बजे से होगी ।साथी उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए मुखिया ,सरपंच ,पंचायत समिति के प्रत्याशी उम्मीदवार स्वं, एक अभिकर्ता, एक मतगणना अभिकर्ता सहित तीन आदमी जा सकेंगे।पंच ,वार्ड के लिए स्वयं अभियार्थी ही जा सकेंगे।