जमशेदपुर में विवाद समाप्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकलेगा जुलूस कल की बंदी वापस
जमशेदपुर मे जिला प्रशाशन और आखड़ा समितियों के बीच आखड़ा जुलुस को निकाले जाने को लेकर हुआ विवाद शुक्रवार शाम को हुए बैठक के बाद समाप्त हो गया, इसके बाद आखड़ा जुलुस निकाले जाने पर सहमति बन गई.
[su_youtube url=”https://youtu.be/NirjyYgIAjw” title=”Jamshedpur”]
– बता दें विसर्जन मे ट्रेलर और डीजे नहीं इस्तेमाल करने को लेकर विवाद हुआ था, और आखड़ा समितियों ने आखड़ा जुलुस नहीं निकालने और शनिवार को जमशेदपुर बंदी का एलान किया गया था, इसके बाद देर शाम को परिसदन मे जिला प्रशाशन और आखड़ा समितियों के बिच बैठक हुई जहाँ जिले के सांसद विद्दूत वरण महतो भी मौजूद रहे, इस दौरान तमाम बंदिशों को हटाते हुए आखड़ा जुलुस को निकाले जाने पर सहमति बनी.
दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कल बुलाई गई बंदी वापस लिया और उससे संबंधित वीडियो भी जारी किया