रामकृष्ण फोर्जिंग के ठेका मजदूरों ने अपने फूल और फाइनल सेटलमेंट के पैसे को लेकर श्रम अधीक्षक से किया मुलाकात
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
रामा कृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड के सिलिकॉन सेफ पैक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूर अपने फूल और फाइनल सेटलमेंट के बकाया पैसे को लेकर मजदूर श्रम अधीक्षक कार्यालय सरायकेला में जुटान हुए आज त्रिपक्षीय वार्ता का तारिक था परंतु सिलिकॉन सैफ पैक प्राइवेट कंपनी के कोई प्रतिनिधि उपस्थित नही हुए पहले भी बहुत से तारिख में उपस्थित नही हो रहे। मजदूर के तरफ़ से इंटक नेत्री मीरा तिवारी एवं JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी मजदूरों के साथ खड़े थे।
दोनो नेता ने मिल कर श्रम अधीक्षक के कार्यालय में मज़दूरों के साथ आवाज बुलंद किए जिससे श्रम अधीक्षक ने माना कि जो मजदूरों को अंतिम पावना बिना सहमति और मनमाने ढंग से दिया गया है वह कानून का उलंघन है बार बार पत्र के माध्यम से बुलाने पर नही आना यह दर्शाता है कि सिलिकॉन सैफ पैक कंपनी कानून का उलंघन कर रहा और निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहते हुए अपने पक्ष को रखने में असमर्थ है। इस लिए अब मुख्य नियोजन प्रबंधक रामा कृष्ण फॉर्जिंग को यह आदेश दिया गया की जो बिलिंग है
उसको तुरंत रोक दिया जाए और जो 51 मजदूर अतिम पावना बाकी है वह 2 दिन के अंदर दिया जाए और रामा कृष्णा फॉर्जिंग कंपनी 23/9/24 तक केदार नाथ महतो के साथ सभी मजदूर का अतिम पावना बकाया राशि भुगतान करे और श्रम कार्यालय में प्रुफ जमा किया जाए। प्रदर्शन में मीरा तिवारी ,प्रेम मार्डी ,सुनील सिन्हा,शिक्षा पांडेय, केदार नाथ महतो के साथ सभी 55 मजदूर उपस्थित थे सब ने यह निर्णय लिया की उपरोक्त तिथि तक अगर सबका बकाया पैसा नही मिला तो हमलोग 24/9/24 से सिलिकॉन सैफ परिवेट लिमिटेड कंपनी गम्हारिया में उसका कंपनी है सभी मजदूर अनिश्चित काल के लिए धरना पर बैठेंगे।
लेकिन श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर बोले की आप सब का पूरा बकाया पैसा 23/9/24 तक मिल जायेगा। रामा कृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड उसका पैसा पूरा रोक देगा और आप लोग अंतिम पावना जो आप लोग दिए है उसके अनुसार आप सभी मजदूर के खाते जमा करवा कर आप सबको डिटेल्स दिया जाए। उसी समय रामा कृष्णा फॉर्जिंग लिमिटेड को पत्र के माध्यम से आदेश दिए और पत्र का कॉपी इंटक नेत्री मीरा तिवारी और JLKM के नेता प्रेम मार्डी पढ़ने के बाद आश्वासन दिए तब सभी मजदूर अविनाश ठाकुर ,मीरा तिवारी,प्रेम मार्डी को धन्यवाद दिया फिर अपने अपने घर गए ।