जमशेदपुर:त्रिपुरा में मोटरसाइकिल रैली के दौरान जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी डॉ अजय कुमार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उबाल है. कांग्रेस इसे दुर्भावना से ग्रसित राजनीतिक करार दे रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि त्रिपुरा में लोकतंत्र की हत्या की गई है. शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निर्वाचन आयोग एवं गृह मंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से
एक मांग पत्र सौंपा गया है. जिसके माध्यम से कांग्रेसियों ने त्रिपुरा प्रशासन को बदलने की मांग की है. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि स्थानीय विधायक और त्रिपुरा के मंत्री की मौजूदगी में आईजी स्तर के अधिकारी के समक्ष डॉ अजय कुमार पर हमला किया गया. जिससे साफ है कि
त्रिपुरा में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. श्री दुबे ने निर्वाचन आयोग से चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों को बदलने की मांग की है.