कांग्रेस 3 मई को राँची धुर्वा में विशाल राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली का करेगा आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय विस्तारित कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप एवं जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी को अंगवस्त्र एवं गाँधी टोपी पहनाकर स्वागत किया। अगामी 3 मई को राँची के पुराना विधान सभा के पास मैदान में सेक्टर-2, धुर्वा में विशाल राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुथ स्तर, पंचायत स्तर, वार्ड स्तर, पंचायत स्तर, मण्डल स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण हिस्सा लें।
उन्होंने कहा की देश को कांग्रेस की जरूरत है, बीजेपी संविधान को समाप्त करना चाहती है। संविधान को बचाने के लिए आंदोलन में आम जनता को शामिल करायें। विधान सभा स्तर पर 18 वरिष्ठ नेताओं, प्रखण्ड स्तर पर 11 नेतागण, मण्डल स्तर पर 11 नेतागण की सूची तैयार करें और उन्हें रैली में आमंत्रित करें। बीजेपी नौकरी, जल जंगल जमीन को समाप्त कर रही है। इसके लिए रैली, सम्मेलन भी आयोजित करें।