आरक्षण और सरकारी नौकरी के संविधान को बदलने की कोशिश कांग्रेस ने किया :शाहनवाज हुसैन
आज भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शाहनवाज हुसैन जी ने प्रेस को संबोधित किया उनके गोड्डा आगमन से पूर्व बिहार पीरपैती के विधायक श्री ललन पासवान जी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखे । श्री ललन पासवान जी ने देश के लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक रखा और कहां की विपक्ष यानी इंडिया गठबंधन के लोग भारतीय जनता पार्टी के 400 पार पूर्ण बहुमत आने को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं कि फिर से देश के प्रधानमंत्री अगर मोदी जी बनते हैं तो संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा।
जबकि देश की जनता को जानना चाहिए कि आरक्षण और सरकारी नौकरी के संविधान को बदलने की कोशिश सर्वप्रथम कांग्रेस की सरकार ने किया ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आदर्श डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर जी के सबसे बड़े उनके पद चिन्हों में चलने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी ही है। हरिजनों और दलितों का कभी कांग्रेस ने कल्याण नहीं किया। भीम आर्मी को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि कांग्रेस द्वारा उतने दिन देश में शासन करने के बावजूद डॉ भीम राव अम्बेडकर यानी बाबा साहेब को भारत रत्न और सदन में उनकी तस्वीर क्यों नहीं लगने दिया और कोशिश भी नहीं किए।पूरे दलित समाज भारतीय जनता पार्टी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार और प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं। पुनः एक बार पूर्व राष्ट्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शाहनवाज हुसैन जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत को विश्व गुरु बनाएंगे आओ मोदी जी के कश्ती में सवार हो जाए, बैठ जाओ बेड़ा पार हो जाएगा,दूसरे कस्ती में डूब जाओगे। श्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां की प्रचार का एक दो दिन ही बच्चा हैं। सबसे लंबा चुनाव प्रचार देश में बनारस या गोड्डा का ही है।
जब से मेरे मित्र यानी डॉ निशिकांत दुबे जी का नाम घोषणा हुआ तब से लेकर अबतक डॉ निशिकांत दुबे क्षेत्र छोड़कर कहीं नहीं गए यानी इधर-उधर नहीं गए। जिस प्रकार सूरज का उगना तय है उसी प्रकार डॉक्टर निशिकांत दुबे जी की जीत पक्की है। देश में मोदी जी की आंधी लहर चल रही है लोग मोदी जी के कारण बीजेपी को वोट कर रहे हैं लेकिन गोड्डा में मोदी जी और डॉ निशिकांत दुबे जी के विकास कार्यों दोनों को जोड़ देने के कारण वोट दे रहे हैं। डॉ निशिकांत दुबे जी ने रेल से चलकर आने और नॉमिनेशन करने का वादा किया था और आए भी। मैं भी नॉमिनेशन में आने वाला था परंतु आंध्र प्रदेश जाना था दिल्ली से फ्लाइट थी, नॉमिनेशन में अगर आता तो पटना से फ्लाइट पकड़ना पड़ता। पूर्व के नॉमिनेशन में मैं उनके यहां तीनों बार आ चुका हूं। इस बार नहीं आ पाया परंतु तय किया कि दो दिन का क्षेत्र में समय देंगे। कल सुबह से रात भाजपा के पक्ष तक दर्जनों गांव का दौरा किया है। यहां के अवाम से मैं अपील करूंगा कि भारतीय जनता पार्टी को वोट दें और डॉ निशिकांत दुबे जी को भारी मतों से विजई बनाए। ऐसी बात नहीं कि डॉ निशिकांत दुबे जी मेरे मित्र हैं न्यूट्रल होकर । देश में एक बार फिर से मोदी जी की लहर चल रही है , पिछले बार आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड गुजरात हरियाणा आदि जीते थे, एक आध सीट कम मिले थे। इस बार विकास और विरासत दोनों को संभालेंगे। देश में कई जगह प्रचार की है माशा अल्लाह लेकिन यहां गोड्डा में लोग मोदी जी और डॉक्टर निशिकांत दुबे जी को जोड़कर देख रहे। देश में कई मेंबर पार्लियामेंट में है उनका काम केवल शादी , श्राद्ध,जन्म और छटियारी के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और अपने आप को एक्टिव कहते हैं परन्तु एक एमपी का कार्य होता है कि केंद्रीय और राज्य की कई योजनाओं को जमीन पर उतरना। दुमका,भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, पूर्णिया, कोशी इन कमिश्नरियों में कभी बीजेपी के हमारे सांसद। पर सभी जगह लोग कहते हैं कि काश डॉक्टर निशिकांत दुबे से जैसा हम सबका का सांसद होता। डॉ शहनवाज हुसैन ने कहा कि डॉक्टर निशिकांत दुबे जी मेरे खास मित्र होने के कारण उन पर मेरा कड़ा अधिकार है कभी कभी मैं उनको जाट नेता कह देता क्योंकि मुंह पर बोल देते दिल में पाप नहीं हैं। कहीं-कहीं सांसद के व्यक्तिगत व्यवहार के कारण वोट परसेंटेज कहीं ज्यादा और कहीं कम है।
मैं तो डॉ निशिकांत दुबे जी के द्वारा किए गए काम को कहूंगा तो उनके काम बोलते बोलते मैं थक जाऊंगा। एयरपोर्ट, एम्स, रेल, पॉवर प्लांट आदि। आगे केन्द्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेता मणि शंकर ने जो बयान दिया है कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। बिहार में आरजेडी को पिछली बार लोकसभा में एक भी सीट नहीं आई थी। वहीं एनडीए गठबंधन को बिहार में 39 सीट आई थी। राष्ट्रीय जनता दल अपना खाता खोलने के लिए एक सीट चाहती है, जबकि एनडीए गठबंधन को 40 सीट चाहिए यही बिहार में आरजेडी और भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई है। झारखंड में हेमंत सोरेन भ्रष्टाचारी हैं बड़े बड़े दाढ़ी बढ़ा लेने या कोई वेशभूषा बदला लेने से कोई भी सहानुभूति नहीं मिलने वाली हैं जेल घोटाले के कारण गए हैं कोई स्वतंत्रता सेनानी बनकर नहीं। मैं मुस्लिम अवाम को कहना चाहूंगा कि डॉ निशिकांत दुबे जी ने जो भी विकास की योजनाएं की हैं
तो उनसे सभी वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा ऐसा नहीं है कि मुस्लिम लोग रेल में नहीं चलेंगे, ऐसे नहीं है कि उनको एम्स का फायदा नहीं मिलेगा ,आयुष्मान कार्ड का फायदा नहीं मिलेगा या 5 किलो का राशन वह नहीं लेंगे। जब सभी योजनाओं का वह लाभ लेंगे तो फिर वह भारतीय जनता पार्टी को वोट क्यों नहीं देंगे। राशन केवल गप गप, तीता तीता थू थू। झारखंड में आदिवासी किसी के बहकावे में आने वाले नहीं वह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ,बाबूलाल मरांडी जी और निशिकांत दुबे जी के साथ ही जाएंगे। इसलिए आवो मोदी जी के कश्ती में सवार हो जाओ l आज के प्रेस कांफ्रेंस के कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह जी, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह जी और नगर पार्षद श्री प्रीतम गाड़िया जी, किसान मोर्चा के दिल अध्यक्ष श्री पवन झा जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।