जमशेदपुर मे साकची क्षेत्र को सोनारी और क़दमा इलाके से जोड़ने वाली जुबली पार्क के बिच के सड़क को बंद किये जाने का असर सोमवार को देखा गया, जहाँ बागे जमशेदपुर गोलचक्कर पर घंटो वाहनो की भीड़ लगी रही.
बता दें की जमशेदपुर शहर के संस्थापक जे. एन. टाटा की जयंती 3 मार्च को हैं, और शहर के प्रमुख जुबली पार्क को इस मौके पर दुल्हन की तरह सजाया जाता हैं, ऐसे मे पार्क के भीतर लाइटिंग और सौन्दर्यकरण का कार्य जारी हैं जिस कारण पार्क के रास्ते को बंद किया गया हैं, ऐसे मे क़दमा और सोनारी से साकची आने वालों को बागे जमशेद गोलचक्कर के रास्ते आना पड़ रहा हैं, गोलचक्कर पर चारो दिशाओं से बड़ी संख्या मे छोटे बड़े वाहन
आने से वहां सोमवार को घंटो जाम की समस्या दिखाई पड़ी, जरुरी कामों से निकालने वाले लोगों को भी इस जाम का सामना करना पड़ा, वैसे ट्रैफ़िक विभाग यहाँ जाम खाली करवाने मे जुटी थी लेकिन वाहनो की संख्या इतनी ज्यादा थी की यहाँ घंटो जाम लगा रहा.