आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह के निधन पश्चात मंसूरचक में कांग्रेस नेताओं ने शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतों ने कहा कि सदानंद सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और उनके सभी दलों के नेताओं से अच्छे संबंध थे।कहा कि वे सबसे अधिक नौ बार जीतकर विधानसभा पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष भी बने।
कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है और बिहार के एक राजनीतिक युग का अंत हो गया है। वक्ताओं ने कहा कि उनके विचारधारा को अपना कर उनके बताए मार्गों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम को गणपतौल उप मुखिया मो जावेद,रामविलास चौधरी,मो नूरूल्लाह अंसारी, रामकल्याण महतों,राजकिशोर गुप्ता, मुखिया बबीता कुमारी,मो अमीनउद्दीन,मो सलामत, श्यामनंदन महतों सहित अन्य ने संबोधित किया।