लोकेशन एवं फोटो सहित अवैध खनन की शिकायत ,प्रशासनिक कार्रवाई शून्य
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिला में पोटका प्रखंड के जादूगोडा थाना अंतर्गत धोबनी गांव क़े नज़दीक एक रैयत क़े जमीन की खुदाई करके सफेद पत्थर निकालने का धंधा अवैध रूप से धड़ल्ले से जारी है l धोबनी आदिवासी बहुल गांव है और धालभुमगढ़ का एक कारोबारी नियमों को ताक पर रखकर यह अवैध खनन कर रहा है l पत्थर खनन का ये काम लगभग 6 महीने से हो रहा है l आर टी आई कार्यकर्त्ता सुनील मुर्मू ने इसकी शिकायत उपायुक्त अनन्या मित्तल से की है लेकिन समाचार लिखें जाने तक अवैध खनन क़े खिलाफ किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई है l श्री मुर्मू का आरोप है कि जंगल -पहाड़ क़े बीच जिस जमीन पर खनन कार्य जारी है, यदि वह भूमि रैयती है तो भी माइनिंग डिपार्टमेंट से लीज की आवश्यकता होती है लेकिन लीज की प्रक्रिया पूरी किये खनन की जा रही है l सुनील मुर्मू ने आरोप लगाया है कि अवैध खनन का काम धालभुमगढ़ निवासी वरुण पॉल नाम का व्यक्ति करवा रहा है l उपायुक्त एवं अंचलधिकारी को ऑनलाइन तौर पर खनन स्थल की तस्वीर एवं लोकेशन सहित आर टी आई कार्यकर्त्ता ने शिकायत की है l
अवैध खनन जोर शोर से चल रहा है। संबंधित विभाग को इसकी जानकारी के बावजूद इस पर किसी तरह का रोक टोक नही है। सरकार को लाखो रूपये के राजस्व की हानी हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धलभूमगड़ के पत्थर व्यवसाई के द्वारा यह खनन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत एस डी ओ धालभूम से भी किया गया है।